एक तरफ़ का तूफ़ान नहीं , दो हिस्सों की बरसात आती
उसकी हंसी से गूंजती लंबी रात आती ,
काश! ये इश्क़ मेरा बस कागज़ी ना रहता ,
मेरी मोहब्बत में भी एक मुलाकात आती..... 💐🌈
उसकी हंसी से गूंजती लंबी रात आती ,
काश! ये इश्क़ मेरा बस कागज़ी ना रहता ,
मेरी मोहब्बत में भी एक मुलाकात आती..... 💐🌈
❤12
इंतज़ार करना हक है मेरा
लौट कर वापिस आना , ज़िम्मेदारी है तुम्हारी
लौट कर वापिस आना , ज़िम्मेदारी है तुम्हारी
❤9💯4🥰1
पढ़ा मैंने इस क़दर ज़िंदगी की किताब को ,
जो पन्ना ज़रा भी मुस्कुराया, उसे मोड़ दिया
किसी को लापरवाही में मैंने ठुकराया
तो किसी ने मेरा दिल तोड़ दिया ।। 🍁
जो पन्ना ज़रा भी मुस्कुराया, उसे मोड़ दिया
किसी को लापरवाही में मैंने ठुकराया
तो किसी ने मेरा दिल तोड़ दिया ।। 🍁
❤10❤🔥4
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर ,
वो हंस कर बोले ,
इसके सिवा तुम्हें आता ही क्या है ... 😐😁
वो हंस कर बोले ,
इसके सिवा तुम्हें आता ही क्या है ... 😐😁
🤩5🥰1🎉1
मैं अक्सर हार जाता हूँ किसी की जीत की ख़ातिर,
मेरा अपना तरीका है, किसी से जीत जाने का!
~⭐️ 🤔
मेरा अपना तरीका है, किसी से जीत जाने का!
~
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🔥8👏3❤2
चूम के तेरे रुख़सार को
ये हवाएँ जब चलतीं हैं,
डूब जाता है फिर वो शहर नशे में
ये जिस शहर से भी गुजरती हैं!
~💕 💕
ये हवाएँ जब चलतीं हैं,
डूब जाता है फिर वो शहर नशे में
ये जिस शहर से भी गुजरती हैं!
~
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤🔥6🔥2🥰2🤩1
तेरे बाद कुछ खयाल आए नहीं ज़हन में
तू दिल की गहरायी में ठहरी कोई बात हो गया
इश्क़ मुझे तुझसे इस क़दर है
मानो , तू मेरे शहर की पहली बरसात हो गया ।। 🌱🌺
तू दिल की गहरायी में ठहरी कोई बात हो गया
इश्क़ मुझे तुझसे इस क़दर है
मानो , तू मेरे शहर की पहली बरसात हो गया ।। 🌱🌺
❤7🥰2
होंठो पर शिक़ायत का क़ाफिला है,
और आँखों में गले लगाने की तलब!
~🩷 ❤
और आँखों में गले लगाने की तलब!
~
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
😍7❤5🔥2👏1🤩1
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤10🎉4🤩2🔥1
और गर मोहब्बत हो भी गई दोबारा तो फिर से वो पैमाना नहीं होगा ,
दिल धड़का भी तो फिर से वो अफसाना नहीं होगा ,
इन ग़जलों में न तुम रहोगे न मैं ,
हम न होंगे कि फिर से वो गुज़रा ज़माना नहीं होगा ❤️
दिल धड़का भी तो फिर से वो अफसाना नहीं होगा ,
इन ग़जलों में न तुम रहोगे न मैं ,
हम न होंगे कि फिर से वो गुज़रा ज़माना नहीं होगा ❤️
❤8🥰3
थके जब भी दुनिया से, तुमने मेरी बाहों का आराम लिया है
हर शाम मेरे हाथों से तुमने मोहब्बत का जाम लिया है
और तुम कहते हो मुझे इश्क़ है , मैं यकीन करूं कैसे ,
कल नशे में तुमने फिर उसी लड़की का नाम लिया है ।। ⚡️🍂
हर शाम मेरे हाथों से तुमने मोहब्बत का जाम लिया है
और तुम कहते हो मुझे इश्क़ है , मैं यकीन करूं कैसे ,
कल नशे में तुमने फिर उसी लड़की का नाम लिया है ।। ⚡️🍂
❤8🔥4
मंज़िलें मिलने पर किसी सफ़ल औरत के बालों में गजरे लगाना तुम ,
मुझे अंदाज़ा है कि मेरे हिस्से सिर्फ तुम्हारी ज़िम्मेदारियां आयेंगी... 🦋
मुझे अंदाज़ा है कि मेरे हिस्से सिर्फ तुम्हारी ज़िम्मेदारियां आयेंगी... 🦋
💔11
तुझे मुझपे यकीन आने से रहा!
तू मुझे मोहब्बत का सच बताने से रहा!
मैंने अच्छे अच्छे दरख़्त भी झुकते देखे है,
मेरा पुराना रिश्ता मयखाने से रहा!
ज़िद की ज़िद है जिद पर भारी,
मैं अब किसी गैर के पास जाने से रहा!
इसे ही आखिरी मंजिल बना लूँगा!
अब मैं नया कारंवा बनाने से रहा!
हर ठोकर में मैं संभलता रहा हूँ,
यकीनन मेरा दुश्मन ये जमाना रहा!
बैठा हूँ मैं भी थाम हथेली तेरी,
कसम तेरी मैं भी घर जाने से रहा!
~अभि🩵
तू मुझे मोहब्बत का सच बताने से रहा!
मैंने अच्छे अच्छे दरख़्त भी झुकते देखे है,
मेरा पुराना रिश्ता मयखाने से रहा!
ज़िद की ज़िद है जिद पर भारी,
मैं अब किसी गैर के पास जाने से रहा!
इसे ही आखिरी मंजिल बना लूँगा!
अब मैं नया कारंवा बनाने से रहा!
हर ठोकर में मैं संभलता रहा हूँ,
यकीनन मेरा दुश्मन ये जमाना रहा!
बैठा हूँ मैं भी थाम हथेली तेरी,
कसम तेरी मैं भी घर जाने से रहा!
~अभि🩵
❤6🔥4👏1
मुनासिब नहीं अब मेरा, तुझे मोहब्बत करना!
मैं पहले ही इश्क़ की, उम्रकैद काट रहा हूँ!
माना तेरी आँखों पर लिखें है फ़साने हज़ारों,
वक़्त रहते समझ गया, खुद को दोस्ती में बांट रहा हूँ!
~अभिराइट्स🤝❤️
मैं पहले ही इश्क़ की, उम्रकैद काट रहा हूँ!
माना तेरी आँखों पर लिखें है फ़साने हज़ारों,
वक़्त रहते समझ गया, खुद को दोस्ती में बांट रहा हूँ!
~अभिराइट्स🤝
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤🔥5🥰4❤1
बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..
खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके!
~🌀
खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके!
~
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
💔7❤4🔥1💯1
जो डरा नहीं मुझे खोने से ,
उसे क्या फ़र्क पड़ेगा मेरे रोने से ...💔
उसे क्या फ़र्क पड़ेगा मेरे रोने से ...💔
❤10❤🔥3🔥1
हां मैं नहीं उम्र के आख़िर तक तेरे साथ के लिए
मगर जब भी तुम मेरे नाम से टकरा जाओगे ,
एक पल के लिए ठहर जायेगा दिल
तुम मुस्कुरा जाओगे ।। 😁❤️
मगर जब भी तुम मेरे नाम से टकरा जाओगे ,
एक पल के लिए ठहर जायेगा दिल
तुम मुस्कुरा जाओगे ।। 😁❤️
❤5🥰2
हज़ार बार कहा मैंने कि मुझे मोहब्बत है तुमसे
हज़ार बार वो ख़्वाब निकला ... 🌙
हज़ार बार वो ख़्वाब निकला ... 🌙
❤4🥰3