ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜 – Telegram
ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜
1.2K subscribers
79 photos
10 videos
4 links
💌

Owner - @Bright_fringe🌙
Download Telegram
हां मैं नहीं उम्र के आख़िर तक तेरे साथ के लिए

मगर जब भी तुम मेरे नाम से टकरा जाओगे ,
एक पल के लिए ठहर जायेगा दिल
तुम मुस्कुरा जाओगे ।। 😁❤️
5🥰2
हज़ार बार कहा मैंने कि मुझे मोहब्बत है तुमसे

हज़ार बार वो ख़्वाब निकला ... 🌙
4🥰3
हालात मैंने इस से भी बद्तर देखें हैं अब इनसे मैं रो नहीं सकता ,

लाख सुकून दे तेरी बाहें , अब मैं चैन से सो नहीं सकता

यकीनन तू किरदार से भी बेहद खूबसूरत हैं ,

मगर ये अदायें अपने पास रख , मैं अब खो नहीं सकता ।। 🍂
🔥8👏2
बेखौफ़ सी रह जाती है ये दिल की बस्ती ...

कितने चुपचाप चले जाते हैं, जाने वाले ...!!


~📱📱
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
💔13
मुस्कुराएं उनके साथ जो आज है ,
छोड़ गए लोगों का सोचना बेकार है

आज जिएं हर पल जी भर कर
भविष्य बिल्कुल निराधार हैं ।। 🌺

Pray for the souls of plane crash and medical college ❤️
10
वो शायद मेरी आखिरी सरहद हो जैसे,

क्योकि सोच जाती ही नहीं उससे आगे….!!

~ 🏃‍♂️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
11
लफ़्ज़ों के कारवाँ में चमकता सा तेरा नाम...

जब भी लिखा उँगलियों में ख़ुशबू सिमट गई..!!

~सुप्रभात🖼️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
10👏3😁1🤩1
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
12
जब हकीकतें समझ आ जाए

तो ख़्वाब मर जाया करते हैं ।। 🦋
🔥10❤‍🔥42👏2
एक जैसे लग रहे हैं अब सभी चेहरे मुझे!

ये इंतिहा होश की है या बहुत नशे में हूँ!!


~🌼🩷
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🔥103❤‍🔥1👏1💯1
Good morning everyone 🌸
8🥰2
एक तरकीब मिली मुझे रूठा खुदा मनाने की

जब मिली कुछ मोहलत मां के साथ मुस्कुराने की

बिन कुछ कहे दिल के हाल जताने की

भरी पलकें उसके गोद में सर रख सो जाने की

ज़रा सी बची जान , ये ज़िंदगी और सौ बातें ज़माने की

मैं एक पल में भूल जाऊं सब जो मुझे दो घड़ी मिले मां के साथ मुस्कुराने की ❤️
8🥰3❤‍🔥2🔥1👏1😁1
वापसी तुम पे फर्ज़ थोड़ी है,

ये मोहब्बत है कर्ज़ थोड़ी है!

~🩷
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
7🔥2🤩1💯1
मौसम की मांग है ,

पसंदीदा शख़्स को बुलाया जाये..
🥰9
पुरुष भी थक जाते हैं...

बस कहना मुश्किल होता है पुरुषों के पास मायक़ा नहीं होता,
ना कोई ऐसा आंगन,
जहां वे निःसंकोच लौट सकें,
जहां कोई माथा चूमकर कहे - थक गए हो न ? थोड़ा आराम कर लो...!
वे चलते रहते हैं निरंतर, एक पुत्र, एक पति, एक पिता होकर, अपने कंधे पर ज़िम्मेदारी का बोझ लिए, पर कभी...

खुद के लिए ठहर नहीं पाते..!

~
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
💯8🔥65🥰1🤩1
ज़रूरत के वक्त न तुम आए न तुम्हारे जवाब
अब न ये दिलासे , न बयान रखना

मैं चाहूं तो भी न मिलूं तुम्हें अब ,
तुम नज़र न आना मुझे
और अपना खयाल रखना ।। ❤️
🔥112👍2
बुरे वक्त में जो आप से जुदा न हो,
उसे गौर से देखो कहीं खुदा न हो।

Good morning 🌼❤️‍🔥


~🩷⚡️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
10
लौट आयेगी खुशियाँ,अभी कुछ ग़मों का शोर है!
संभल कर रहो मेरे अज़ीज़ों,अभी इम्तिहानों का दौर है!

~सुप्रभात 🌷

🌻
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
8🥰4🤩1😍1
दिल में रखे हैं मैंने खयाल सारे
मगर अब किसी से कुछ कहा भी नहीं जाता ,

एक कहकशां है तेरे बग़ैर रहने की
कि जी भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता ।।🪐🫧
8🔥3🥰1
नहीं भाता अब, तेरे सिवा किसी और का चेहरा,

तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है!

सुप्रभात
~🫶💙
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
11
बेइमानी हैं तेरे इश्क़ में निभाने की ,
कि किस्मत चाहे भी तो अपनी राहें नहीं मिलती ,

ये दूरियां खा गई मेरी मोहब्बत ,
सुबह के खयाल मिलते हैं तेरे मुझे मगर सोने को तेरी बाहें नहीं मिलती ... 😒

Gud morning ❤️
👏53😁1