ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜 – Telegram
ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜
1.2K subscribers
79 photos
10 videos
4 links
💌

Owner - @Bright_fringe🌙
Download Telegram
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
सर्वम अनित्यं !

🔱 हर हर महादेव 🔱
10
मिलेंगी खुशियां बेशुमार , तकलीफों का वैराग्य जायेगा

राज होगा महादेव का , सावन सा सौभाग्य आयेगा ... 🔱
8
कोई रिश्ता बनाने से लगाव अब रहा ही नहीं

एक शख्स की ख्वाहिशें मुझे यूं पाबंद कर गई .... 🫧
7
मै उसको भा गया हूं ये मेरा मसला नही है,

उसका इलाज कीजिए उसकी पसंद बहुत बुरी है!

~😈
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🔥74❤‍🔥1
तेरी आहटों को, खबर है मेरे सब्र की!

तू कहाँ, गले लगाने को तड़पता है!


🩷~Abhiwrites🫰
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
10🔥2
सुप्रभात

हर हर महादेव 💚
10
पहली बार जो लिखे दिल के पन्ने पर शख्स , वो ताउम्र रहे
ऐसी सियाही दे दे

जो तय है उसका जाना ज़िंदगी से ,
तो उसकी यादों से मुझे रिहाई दे दे ।।🍁🌙🪐
9
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
हसरत पर तेरी यादों का, शाम सबेरे पहरा है,
मुद्दत से इन आँखों मे,एक सावन ठहरा ठहरा है,
मेरी जिस्म से रूह सभी पर,तेरे हुस्न की मोहरें हैं,
तेरी चाहत का ये दरिया,सागर से भी गहरा है!

~🪶
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
7
फकत मैं नहीं इस ज़माने में, दोस्त हज़ार मिलते हैं

यूं ना गले लगाने को हर वक्त तैयार मिलते हैं

बिछड़ने वाले तुझे पहले ही बताया था,
हम किसी भी शख्स को बस एक बार मिलते हैं ।।💜
🔥7
हर कोई ज़िंदगी की कैद में जकड़ा परिंदा होता है,

नब्ज़ चलने से कहां कोई जिंदा होता है ....🙌
🔥5👏3🎉1
बेवक्त ही बातें करनी होती हैं मुझे ,
कुछ सुनाए मुझे , कुछ कह ले

दूर बैठे शख़्स से गुज़ारिश है
या तो मुझे पंख ला दे या मेरे करीब रह ले .... 😒
7🔥4🥰1
दूर रहना मुझसे, हर ख़्वाब हर हक़ीक़त में!

तुम मिल जाओगे, तो मैं चाहूंगा क्या!

~अभि🫰
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
5❤‍🔥3🔥1🤩1
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
7
किसी की सुबह हुई उसके होंठ छूकर ,
कहीं उसकी तस्वीर के साथ रात हो गयी

किसी का आँगन सूखा रहा सावन भर ,
कहीं चाहने भर से बरसात हो गयी......🩷
8❤‍🔥2👏1
तू जहाँ भी होगा रजामंद होगा!


जमीं पर या आसमान के कहीं किसी कोने में!
किसी में शामिल या किसी के नहीं होने में,

दुनिया के नातों से,
महबूब की बातों से!

भूली हुई यादों से,
तोड़े हुए वादों से!

सवान के झूलों में,
गुड़हल के फूलों में!

होगा रजामंद,

बेफिक्री की बहारों में,
बारिश की फुहारों में!

मेरे याद न आने से,
मुस्कुराहट में आंसू छुपाने से!


~abhiराइट्स ⚪️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
8
मुक़द्दर की लिखावट का कुछ ऐसा क़ायदा हो!

देर से खुलने वालों का ज्यादा फायदा हो!

सुप्रभात🌟

~💙
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
10🔥2
The right one will stay 😌💫
7
नायब उलझनों की किताब सा मैं,

अब एक खुले एकांत की तलाश में हूँ!

सुप्रभात

~अभिwrites✔️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
4
जो मैं पूछूं तुम्हारी पसंदीदा चीज़ें

तुम्हे मेरा नाम लेते कितना वक्त लगेगा ?
👀
11🥰2😁2
तारीफ़ हमारी भी करेगा ये ज़माना ,

कोई महफ़िल में हमारी मौत की अफवाह फैलाओ तो सही.... 🙌
7🔥2
कुछ फिकर , कुछ यादें लिए शामें गमगीन रो बैठेगा

एक अनजान सी सुबह के लिए रातें जहीन सो बैठेगा

और वो इंसान हैं , हर मोड़ पे,
बेहतर की तलाश में बेहतरीन खो बैठेगा 💫
🔥92👏1