ज़रा सा समझाया ज़माना मैंने ,
ज़रा सी निभायी मोहब्बत और उसे फरेबी बना दिया ,
मैंने सिखायी समझदारियां उसे ,
मैंने शायर को शराबी बना दिया ....😮💨
ज़रा सी निभायी मोहब्बत और उसे फरेबी बना दिया ,
मैंने सिखायी समझदारियां उसे ,
मैंने शायर को शराबी बना दिया ....😮💨
❤4😁3🔥1
वो फ़िकर ही नहीं करती उसके शर्ट के टूटे बटन की ....
मैंने सुना है
वो उसके बालों में हाथ भी नहीं फेरती
मैंने सुना है
वो उसके बालों में हाथ भी नहीं फेरती
💔8❤1
तुम स्मृति बन सकते हो मेरी
मगर अब मेरा संसार नहीं ...
विरह मंज़ूर है मुझे
मगर अब प्रेम स्वीकार नहीं ❤️
मगर अब मेरा संसार नहीं ...
विरह मंज़ूर है मुझे
मगर अब प्रेम स्वीकार नहीं ❤️
❤11👏3
तेरी मुश्किल न बढ़ाऊॅंगा चला जाऊॅंगा
अश्क आँखों में छुपाऊॅंगा चला जाऊॅंगा
अपनी दहलीज़ पे कुछ देर पड़ा रहने दे
जैसे ही होश में आऊॅंगा चला जाऊॅंगा!
~हसन
अश्क आँखों में छुपाऊॅंगा चला जाऊॅंगा
अपनी दहलीज़ पे कुछ देर पड़ा रहने दे
जैसे ही होश में आऊॅंगा चला जाऊॅंगा!
~हसन
❤10❤🔥2
बिखरते आसमान को शीशी में कौन ढालेगा
जिसने सबको संभाला हो, उसे आखिर कौन संभालेगा .... 🥂
जिसने सबको संभाला हो, उसे आखिर कौन संभालेगा .... 🥂
❤15
मुश्किलों में रोशनी बन राह दिखाये ,
मुस्कुराहट उसके चेहरे पे हर वक्त सज जाये ,
किस्मत की कलम ने लिखा है जो नाम मेरे साथ ,
चंदा उसकी उम्र बढ़ाए .... 🌕❤️
मुस्कुराहट उसके चेहरे पे हर वक्त सज जाये ,
किस्मत की कलम ने लिखा है जो नाम मेरे साथ ,
चंदा उसकी उम्र बढ़ाए .... 🌕❤️
❤8🥰1
बातें जो कही नहीं जाती ,
कहीं नहीं जाती ...
कहीं नहीं जाती ...
Good morning ❤️❤9🔥2👏1
आज़मा लिया तुझे अब उम्मीद की बात मत कर
सब खत्म करके अब नयी शुरुआत मत कर
बहुत मुश्किल से संभाला है खुद को
तू लौट कर सब बर्बाद मत कर ... 🍂
सब खत्म करके अब नयी शुरुआत मत कर
बहुत मुश्किल से संभाला है खुद को
तू लौट कर सब बर्बाद मत कर ... 🍂
❤9🔥1
हज़ार कोशिश करके भी मेरा दिल जिससे नहीं जाता ,
वो , वो समन्दर है जो मेरे हिस्से नहीं आता ... 🥂
वो , वो समन्दर है जो मेरे हिस्से नहीं आता ... 🥂
❤10🔥1🥰1👏1
तुम ज़माने से जा मिले ,
वरना हम ज़माने को मिलवाते तुमसे... 🫧
वरना हम ज़माने को मिलवाते तुमसे... 🫧
❤14
दीपावली के हजारों द्वीप आपके जीवन को आनंद , धन , शांति और स्वास्थ्य के साथ रोशन करें....❤️
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔🎉
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔🎉
❤11
अंततः वो वास्तविकता में सहन करना पड़ा ,
जो कल्पनाओं में भी असहनीय था .... 🕯
जो कल्पनाओं में भी असहनीय था .... 🕯
❤12
आँखे बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा...
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है!
~⭐
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है!
~
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤13🤩1
जो मिल गया तो मुकाम कैसा ,
जो छू लिया तो फिर चांद ही कैसा .... 🥱
जो छू लिया तो फिर चांद ही कैसा .... 🥱
❤4👍2
पाबंदियां तो कदमों पर लगती है ,
दिलों पर नहीं ...
माना कि छू सकते नहीं चांद ,
मगर देखना तो मना नहीं ... ! 🪷
दिलों पर नहीं ...
माना कि छू सकते नहीं चांद ,
मगर देखना तो मना नहीं ... ! 🪷
❤8
मेरी राहतों से, जाके पूछो,
मेरे दर्द में, कितना सुक़ून पाया उसने!
~abhiwrites🩷
मेरे दर्द में, कितना सुक़ून पाया उसने!
~abhiwrites
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤7🔥2