ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜 – Telegram
ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜
1.2K subscribers
79 photos
10 videos
4 links
💌

Owner - @Bright_fringe🌙
Download Telegram
पुरुष को एक ऐसी प्रेमिका की चाह होती है!
जिसे सिर्फ प्रेम न चाहिए हो!
जो समझे उसकी पीड़ा, कष्ठ,औऱ अवसाद को!
और किसी जादूगरनी की तरह उसकी सारी पीड़ाओं को बदलकर एक चुम्बन बना दे!
और फेंक के मारे माथे पर!
ओर दोनों सुकून में विलीन हो जाए!

🌀🌻

~Abhiwrites💗
13😁2🔥1👏1
हर रात रहूं मैं करीब तेरे, हर सवेरा तेरे साथ हो
मैं ज़िंदगी इतनी बेहतरीन चाहती हूं ,

तेरी बाहों में रुके सांसें मेरी ,
मौत भी मैं इतनी हसीन चाहती हूं।।
🥺❤️
15🔥2
मेरी सांसें है तेरा यूं नखरे कर सताना ,
मेरी ज़िंदगी है तेरा जान जान कहके मोहब्बत जताना ,

मैं खुशी खुशी तुम्हे उसके हवाले कर दूं....
कोई मुझसे बेहतर तुम्हे चाहे तो बताना !! 💕💕
11👍1
जो उतारूं तुझे दिल से, दो पल में गिर जायेगा

तेरा गुरुर , मेरे इश्क़ का मोहताज है ।।😌
🔥10👍2
जो रंग बिखेरूं मैं काग़ज़ पे , तो वो तेरा चेहरा हो ,

जो थाम लूं कलम मैं , हर अल्फाज़ पे तू ठहरा हो ,

हर नज़र पे तेरा पहरा हो , लफ़्ज़ सुनूं जो तू कह रहा हो ,

हज़ार तरीके , लाख कोशिशें....
लिखूं जो किस्मत तो तू मेरा हो
सिर्फ़ मेरा हो ...❤️
10👍2
करके बातें बेफिजूल सी , मैं उसे सताती रहती हूं

कुछ नहीं हो तुम मेरे कहके हक मोहब्बत सा जताती रहती हूं

तुम होते तो कहते ये , कहते वो ,

सोच सोच , मैं खुद को संवारती रहती हूं

पढ़ती हूं उसकी गज़लें और मैं खुद को तलाशती रहती हूं ।।🫠❤️
9
तेरी यादें पिरोए सहेज रही मैं, ये टूटता ही नहीं, कैसा धागा है

जहां भर में भटके मन मेरा , समेटा तो तुझसे आके लागा है

हर रात मैं सोती खुद में , हर सुबह तू पहला खयाल बन जागा है

न तेरी हां है न ना , उलझे न सुलझे , ये कैसा धागा है ।। 🫠
8🔥2👍1
मेरी मशरूफियत में शामिल है कहीं न कहीं तू ,

मेरी फुरसतों का आलम क्या होगा....🫠❤️
12
बदलनी है किस्मत तो
अपने फैसलों पर अड़ना तो पड़ेगा

चाहिए जो आसमान पसंद का ,
लड़ना तो पड़ेगा ।।🔥
🔥12👍21
11👍1
जो तू साथ होता तो देखता रिश्ते संभालने की समझदारियां , किताबों वाला इश्क़ और मुकाम मोहब्बत के ,

एक तेरा हाथ छोड़ने ने, मुझे आवारा बना दिया.... 💔
13👍2
न जाने मैं भूलूं कैसे , कोई रूह में दफ़न वो याद हो गया ,

महज़ एक ना कह के कोई आज़ाद हो गया

किसी को अंदाज़ा भी नहीं, कोई कितना बरबाद हो गया ।।🍂
💔101👍1
कर्पूर गौरम करुणावतारं संसारसारं भुजगेंद्रहारम्

सदा वसंतम हृदय अरविंद भवम भवानी सहीतम नमामि ।। 🕉🌸

May Mahadev bless uh with every happiness.
हर हर महादेव 🌙
20
जो तू दे इजाज़त तो चेहरा अनजाना देखूं ,
मेरा कहां नसीब के मैं मंज़र मनमाना देखूं

हज़ार जतन किये हैं तुझे भुलाने के ,
एक तेरी यादों से निकलूं तो ज़माना देखूं ।।😌❤️‍🩹
13❤‍🔥4
यूं ही नहीं तीखा अपना तेवर बना रखा है ,

कई दिलों के जज़्बातों को जेवर बना रखा है

और जिसको लड़की समझे हो तुम ,
जादूगरनी है !

जाने कितनो को कबूतर बना रखा है ।।🤫😁
😁17👍1💯1
If i was a star and you were a star, I would wink at you and blink at you and twinkle at you and the earthlings would call it science.😄😌❤️

—Anonymous
12👍1
काग़ज़ पे कविताएं लिखने , घी चीनी से कुछ मीठा बना लेने और तुम्हे , तुम्हे पता है आज क्या हुआ , कहने के सिवा ......

मेरी सुलगती ज़िंदगी को सुकून देने का मेरे पास कोई चौथा तरीका नहीं है ।। 😌
🥰153👍2
रात इकाई , नींद दहाई

ख्वाब सैकड़ा , दर्द हजार 🍂
👍155
We won 🇮🇳🔥
17🥰3👍1
न कभी मिली तुझसे न मिलने का इरादा है

मेरे साथ न सही , तू करीब सबसे ज़्यादा है

किस धागे में बांधू तुझे , तू कौनसा किस्सा है

सारे रिश्ते झूठे हैं , तू मेरे ज़ेहन का हिस्सा है ।।❤️
10👍2🎉1
ये ज़िन्दगी, ये ज़िम्मेदारियां, ये दिलासे, ये दूरियां
बेशक मेरा नसीब है ,
मग़र ,
मुझे नफ़रत है हर उस शख़्स से,
जो मेरी गैरमौजूदगी में तेरे करीब हैं।।😒❤️‍🩹
🔥16👍4😢1