ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜 – Telegram
ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜
1.2K subscribers
79 photos
10 videos
4 links
💌

Owner - @Bright_fringe🌙
Download Telegram
बदलनी है किस्मत तो
अपने फैसलों पर अड़ना तो पड़ेगा

चाहिए जो आसमान पसंद का ,
लड़ना तो पड़ेगा ।।🔥
🔥12👍21
11👍1
जो तू साथ होता तो देखता रिश्ते संभालने की समझदारियां , किताबों वाला इश्क़ और मुकाम मोहब्बत के ,

एक तेरा हाथ छोड़ने ने, मुझे आवारा बना दिया.... 💔
13👍2
न जाने मैं भूलूं कैसे , कोई रूह में दफ़न वो याद हो गया ,

महज़ एक ना कह के कोई आज़ाद हो गया

किसी को अंदाज़ा भी नहीं, कोई कितना बरबाद हो गया ।।🍂
💔101👍1
कर्पूर गौरम करुणावतारं संसारसारं भुजगेंद्रहारम्

सदा वसंतम हृदय अरविंद भवम भवानी सहीतम नमामि ।। 🕉🌸

May Mahadev bless uh with every happiness.
हर हर महादेव 🌙
20
जो तू दे इजाज़त तो चेहरा अनजाना देखूं ,
मेरा कहां नसीब के मैं मंज़र मनमाना देखूं

हज़ार जतन किये हैं तुझे भुलाने के ,
एक तेरी यादों से निकलूं तो ज़माना देखूं ।।😌❤️‍🩹
13❤‍🔥4
यूं ही नहीं तीखा अपना तेवर बना रखा है ,

कई दिलों के जज़्बातों को जेवर बना रखा है

और जिसको लड़की समझे हो तुम ,
जादूगरनी है !

जाने कितनो को कबूतर बना रखा है ।।🤫😁
😁17👍1💯1
If i was a star and you were a star, I would wink at you and blink at you and twinkle at you and the earthlings would call it science.😄😌❤️

—Anonymous
12👍1
काग़ज़ पे कविताएं लिखने , घी चीनी से कुछ मीठा बना लेने और तुम्हे , तुम्हे पता है आज क्या हुआ , कहने के सिवा ......

मेरी सुलगती ज़िंदगी को सुकून देने का मेरे पास कोई चौथा तरीका नहीं है ।। 😌
🥰153👍2
रात इकाई , नींद दहाई

ख्वाब सैकड़ा , दर्द हजार 🍂
👍155
We won 🇮🇳🔥
17🥰3👍1
न कभी मिली तुझसे न मिलने का इरादा है

मेरे साथ न सही , तू करीब सबसे ज़्यादा है

किस धागे में बांधू तुझे , तू कौनसा किस्सा है

सारे रिश्ते झूठे हैं , तू मेरे ज़ेहन का हिस्सा है ।।❤️
10👍2🎉1
ये ज़िन्दगी, ये ज़िम्मेदारियां, ये दिलासे, ये दूरियां
बेशक मेरा नसीब है ,
मग़र ,
मुझे नफ़रत है हर उस शख़्स से,
जो मेरी गैरमौजूदगी में तेरे करीब हैं।।😒❤️‍🩹
🔥16👍4😢1
अगर मर्यादा में रहने से स्त्री का सम्मान है तो

स्त्री का सम्मान करना ही पुरुष की मर्यादा है ।।❤️
नारी तू नारायणी 🪷

Today and everyday let's honour the strength, courage and grace of women everywhere.

Doesn't matters in which profession she is, in which colour she is, in which dress she is, in which condition or situation she is, either she is younger than you or older than you
Just RESPECT HER. 🥹😭❤️

Happy International Women's Day
🥰72👏2👍1
Wwwooooooohhhhhhhoooooooooo🥳
8🎉1😍1
जीत , जश्न , खुशियां रहे आबाद

भारत ज़िंदाबाद भारत ज़िंदाबाद 🇮🇳

......and here we won ICC CHAMPIONS TROPHY 2K25 🏆
🎉8👍31
मां की उम्मीदों की ज़रा ख़बर कर लूं
इश्क़ के लिए ये वक्त नहीं, मैं ज़रा सबर कर लूं

खयाल है मुझे उस एक धड़कते दिल का भी
तू थोड़ा इंतज़ार कर ,

ना हो कोई तकलीफ कल रिश्ते में,
मैं मेहनत ज़रा सी आज अगर कर लूं ।।😌
19👍5
Good morning ❤️
🥰10👍31
दिल–ए–नादान को न मिली मंजिलें मोहब्बत में ,
हाये ! ये कैसी मजबूरी ,

ज़रा कोई मशवरा दे , हम करे उनसे इश्क़ एक दूरी से ,
या बना लें अब इश्क़ से दूरी .... 🫠
👏71👍1
Dark mode pasnd karne walo ko bhi colourful festival ki shubhkamnaye.

Wishing you people a very happy, healthy and excited holi.
🩷❤️🧡💛💚🩵💙💜
14
अब की बरस भी वही मलाल रह गया, तेरी हां या ना का सवाल रह गया ,

मेरे दिल में तेरा ख्याल और हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया .... 🥲❤️‍🩹
14👍3