ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜 – Telegram
ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜
1.2K subscribers
79 photos
10 videos
4 links
💌

Owner - @Bright_fringe🌙
Download Telegram
तारीफ़ हमारी भी करेगा ये ज़माना ,

कोई महफ़िल में हमारी मौत की अफवाह फैलाओ तो सही.... 🙌
7🔥2
कुछ फिकर , कुछ यादें लिए शामें गमगीन रो बैठेगा

एक अनजान सी सुबह के लिए रातें जहीन सो बैठेगा

और वो इंसान हैं , हर मोड़ पे,
बेहतर की तलाश में बेहतरीन खो बैठेगा 💫
🔥92👏1
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
अपने सिवा किसी की तरफ़ मैं नहीं गया,
घबरा के खुदकुशी की तरफ़ मैं नहीं गया,

यूँ है कि ज़िंदगी नहीं आई मेरी तरफ,
यूँ है कि ज़िंदगी की तरफ़ मैं नहीं गया,

जिसमें न तेरे नाम से मुझको पुकारा जाय,
ऐसी किसी गली की तरफ़ मैं नहीं गया,

वो यार है और उस की ये ख़ूबी ही ख़ूब है,
उसकी किसी कमी की तरफ़ मैं नहीं गया,

इक साँस की तरह है इबादत मिरे लिए,
पाबंद बंदगी की तरफ़ मैं नहीं गया,

अरसा हुआ है आईना देखे हुए मुझे,
कबसे उस अजनबी की तरफ़ मैं नहीं गया,

वो प्यास थी कि सात समुंदर भी कम पड़ें,
फिर भी किसी नदी की तरफ़ मैं नहीं गया।

~⭐️🏃‍♂️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
5❤‍🔥3🔥2👏1
Hugs are a powerful way to express love, comfort, and support. They can convey emotions that words sometimes fail to capture, offering a sense of warmth and connection. 

~Good morning ☀️☕️

~Abhiwrites ❤️🫂
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
8
शौक की कीमत और जिद के अंजाम नहीं देखे जाते 🔥
🔥92👏1
रिश्ते दोनो ही बेह्तरीन हैं
बस मोहब्बत और दोस्ती में ये फर्क़ होता है ,

प्यार आंसू पोंछता हैं ,
और यार साथ रोता है....💜
10🥰2
अभी जो हम जुदा हुए तो बस ख्वाबों में मिलेंगे
रह जायेंगे सारे सवाल ठहरे हुए, हम रूठे रूठे जवाबों में मिलेंगे

पहना मैंने रंग तुम्हारी पसंद का और ले आई कुछ फूल
गुस्सा कम नहीं होता तुम्हारा
कि जान ! तुम जैसे लड़के तो नवाबों में मिलेंगे

भूलो ये नाराज़गी और हमे गले लगाओ
इसके बाद हम तुम्हें ना मयखाने की शराबों में मिलेंगे

मोहब्बत निभाना तुम आसमान की जैसे चांद से हो ,
इस ज़िंदगी के बाद हम तुम किताबों में मिलेंगे

ये रात बरसात और महक गुलमोहर सी
लौट जाओ घर जल्दी
हम सुबह सुबह ख्वाबों में मिलेंगे

~🦋
6🥰1
कुछ दोस्त दवा सा असर करते हैं.... 🫂
10
Happy friendship day❤️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
9
मेरी नीम जैसी जिंदगी को शहद कर दे

कोई मुझे इतना चाहे, के बस हद कर दे...😌💫
7
वो इतना मिला ही नहीं कि मुझे ग़ुरूर हो जाये ,
उसने मुझे छुआ ही नहीं कि कोई सुरूर हो जाये ,

आरज़ू मेरी भी थी उसे सीने से लगाने की ,
मगर किस्मत चाहती थी कि वो बस दिखे और दूर हो जाये ... 🌸🎀🩷
13
End of an era ⌛️
😢63💔1
Good morning 💕💫🦋🌻

सुप्रभात ☕️
3👍3
बेनाम से मोहब्बत भरे खत पड़े हैं संदूक में ,
जो तू हां करदे , तो

नाम लिख दूं ।। 🪄
7
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️
5
थक जाना दुनियां की महफ़िलों से तो!

आवाज देना मैं अकसर अकेला ही रहता हूँ!

~अभिराइट्स
11
Hello Everyone
how are you all!

~💗
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
👍21
उसके पंखों की,मैं ताकत हूँ!
हर सुबह ,उसकी बाहों की आदत हूँ!!
 
    ~अभिराइट्स🩵
7
बांध लिया खुद को शर्तों के धागों में मैंने
फिर मैं चाहतों भरी नींद कभी सोया ही नहीं

इस कदर पाया है मैंने उसे
कि पाया ही नहीं और कभी खोया ही नहीं 🍂
7
सब कुछ खोने के बाद इंसान यूं इतराता है,

मानो सब कुछ पा लिया हो .... ❤️
10
मैंने पढ़ी है तुम्हारी वो खामोशी जो किसी और के हक़ से आयी है!
मैंने समझा है उस दर्द को जो मेरे हिस्से में न जाने कैसे आ गया!
वक़्त के सहारे, नदियों के किनारे, कभी किसी शाम,
तुम्हें रूबरू कराऊंगा उस सुकूँन से,
जो आज तक तुमने सिर्फ किताबों के पन्नों पर पाया है!
विरासत में मिले इस प्रेम के बारीक भावों से परिचित रहकर भी तुम्हारा यूं अंजान बनना भी  कभी कभी मुझे तुमसे कोसों दूर ले जाता है!

अभिराइट्स⭐️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
8