बेनाम से मोहब्बत भरे खत पड़े हैं संदूक में ,
जो तू हां करदे , तो
नाम लिख दूं ।। 🪄
जो तू हां करदे , तो
नाम लिख दूं ।। 🪄
❤7
थक जाना दुनियां की महफ़िलों से तो!
आवाज देना मैं अकसर अकेला ही रहता हूँ!
~अभिराइट्स
आवाज देना मैं अकसर अकेला ही रहता हूँ!
~अभिराइट्स
❤11
उसके पंखों की,मैं ताकत हूँ!
हर सुबह ,उसकी बाहों की आदत हूँ!!
~अभिराइट्स🩵
हर सुबह ,उसकी बाहों की आदत हूँ!!
~अभिराइट्स🩵
❤7
बांध लिया खुद को शर्तों के धागों में मैंने
फिर मैं चाहतों भरी नींद कभी सोया ही नहीं
इस कदर पाया है मैंने उसे
कि पाया ही नहीं और कभी खोया ही नहीं 🍂
फिर मैं चाहतों भरी नींद कभी सोया ही नहीं
इस कदर पाया है मैंने उसे
कि पाया ही नहीं और कभी खोया ही नहीं 🍂
❤7
सब कुछ खोने के बाद इंसान यूं इतराता है,
मानो सब कुछ पा लिया हो .... ❤️
मानो सब कुछ पा लिया हो .... ❤️
❤10
मैंने पढ़ी है तुम्हारी वो खामोशी जो किसी और के हक़ से आयी है!
मैंने समझा है उस दर्द को जो मेरे हिस्से में न जाने कैसे आ गया!
वक़्त के सहारे, नदियों के किनारे, कभी किसी शाम,
तुम्हें रूबरू कराऊंगा उस सुकूँन से,
जो आज तक तुमने सिर्फ किताबों के पन्नों पर पाया है!
विरासत में मिले इस प्रेम के बारीक भावों से परिचित रहकर भी तुम्हारा यूं अंजान बनना भी कभी कभी मुझे तुमसे कोसों दूर ले जाता है!
अभिराइट्स⭐️
मैंने समझा है उस दर्द को जो मेरे हिस्से में न जाने कैसे आ गया!
वक़्त के सहारे, नदियों के किनारे, कभी किसी शाम,
तुम्हें रूबरू कराऊंगा उस सुकूँन से,
जो आज तक तुमने सिर्फ किताबों के पन्नों पर पाया है!
विरासत में मिले इस प्रेम के बारीक भावों से परिचित रहकर भी तुम्हारा यूं अंजान बनना भी कभी कभी मुझे तुमसे कोसों दूर ले जाता है!
अभिराइट्स
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤8
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤6
धन्य: अस्मि भारतत्वेन
अर्थात्
भाग्य है मेरा कि मैं एक भारतीय हूं ।। 🇮🇳
Choose your country , kindness and freedom daily and not for some special days. ❤️
79 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐
अर्थात्
भाग्य है मेरा कि मैं एक भारतीय हूं ।। 🇮🇳
Choose your country , kindness and freedom daily and not for some special days. ❤️
79 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐
❤9
किसी को जानना हो कहां रहता हूं मैं,
उसे देखे उसकी आंखों में दिखता हूं मैं,
माना के वक़्त का पाबंद नहीं हूं
पर जब भी तुमसे मिलने आऊं
वक़्त से पहले पहुंचता हूं मैं,
मैं तुझ से रूठ भी जाऊं तो रूठ कर कहां जाऊंगा,
एक तू ही तो वो शख्स है जिसे घर समझता हूं मैं,
बात अगर तुम्हारी हो तो ज़मीं पे तिनके सा हूं,
अपनी अनां में वैसे तो पर्वत से ऊंचा दिखता हूं मैं,
सोचता हूं अब उसे भुला दूंगा
यह सोच सोच कर हमेशा उसे याद करता रहता हूं मैं,
ज़िक्र जब उसका होता है तो मेरी आंखों में चमक आ जाती है,
सब मेरे चेहरे से जान जाते हैं उसका क्या लगता हूं मैं।
~⭐ 🌼🩷
उसे देखे उसकी आंखों में दिखता हूं मैं,
माना के वक़्त का पाबंद नहीं हूं
पर जब भी तुमसे मिलने आऊं
वक़्त से पहले पहुंचता हूं मैं,
मैं तुझ से रूठ भी जाऊं तो रूठ कर कहां जाऊंगा,
एक तू ही तो वो शख्स है जिसे घर समझता हूं मैं,
बात अगर तुम्हारी हो तो ज़मीं पे तिनके सा हूं,
अपनी अनां में वैसे तो पर्वत से ऊंचा दिखता हूं मैं,
सोचता हूं अब उसे भुला दूंगा
यह सोच सोच कर हमेशा उसे याद करता रहता हूं मैं,
ज़िक्र जब उसका होता है तो मेरी आंखों में चमक आ जाती है,
सब मेरे चेहरे से जान जाते हैं उसका क्या लगता हूं मैं।
~
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤7🔥3👏2❤🔥1🤩1
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ❤️🔥 ⭐ ❤️ 🌼
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤6
उम्र भर को ठहर गए है तुझमे,
सांस ठहरने तक अब हम तेरे है।
~🤏⭐
सांस ठहरने तक अब हम तेरे है।
~🤏⭐
❤8
एक रात एक बात लिखूंगा,
खुद को दाग़ ,तुझको साफ लिखूंगा!
हक़ीक़त में तू कभी कभी मिलेगा नहीं,
एक किताब में अपनी मुलाकात लिखूंगा!
~🩷 💙
खुद को दाग़ ,तुझको साफ लिखूंगा!
हक़ीक़त में तू कभी कभी मिलेगा नहीं,
एक किताब में अपनी मुलाकात लिखूंगा!
~
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤14🔥1🥰1👏1
हज़ार आईने तलाश करूं
मुझे वो एक खूबसूरत अक्श नहीं मिलेगा
और मुझे बद्दुआ है किसी की मोहब्बत की
कि मुझे भी ख्वाहिश–ए –शख्स नहीं मिलेगा
मुझे वो एक खूबसूरत अक्श नहीं मिलेगा
और मुझे बद्दुआ है किसी की मोहब्बत की
कि मुझे भी ख्वाहिश–ए –शख्स नहीं मिलेगा
❤12
दिल टूट ना जाये , कितना ज़ोर लगाया मैंने
तुम तक आवाज़ जाए , कितना शोर मचाया मैंने
रिश्तों में हार ठीक है , फ़ायदा नहीं उठाया मैंने
मजाल कोई बुरा कहे तुम्हे , इतना अच्छा बताया मैंने
तुम से , सब से , कब से , कितना दर्द छुपाया मैंने
खप गई मोहब्बत अब , इतना तुम पे लुटाया मैंने
~U/k
तुम तक आवाज़ जाए , कितना शोर मचाया मैंने
रिश्तों में हार ठीक है , फ़ायदा नहीं उठाया मैंने
मजाल कोई बुरा कहे तुम्हे , इतना अच्छा बताया मैंने
तुम से , सब से , कब से , कितना दर्द छुपाया मैंने
खप गई मोहब्बत अब , इतना तुम पे लुटाया मैंने
~U/k
❤5
एक सुकून की तलाश में ना जाने कितनी बेचेनियाँ पाल ली ,
और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए हमने ज़िंदगी संभाल ली .... 😌
और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए हमने ज़िंदगी संभाल ली .... 😌
❤20
कभी पिता होकर घर की छत बने
कभी प्रेम में रहकर फिर बच्चे बने
कभी बेटा होकर सपनों से समझौता किया
कभी जिम्मेदारियों का बस्ता उम्र से पहले कंधों पर लिया
कभी लड़े जंग के मैदान में डटकर
कभी हार गए लड़ाई अपनो की खातिर
कभी तेज़ बरसात में गाड़ी चलाते
कभी हॉस्पिटल में मरीज़ को दिन रात संभालते
कभी लाइनों में धक्के खाकर टिकट कटवाते
कभी बसों में अपनी सीट देकर घंटों खड़े रह जाते
इन पुरुषों ने निरंतर वे सभी ज़रूरी किरदार निभाए
जहां ज़रूरत थी , थककर कुछ देर बैठ जाने की
~ Aishwarya Sharma
( जाना ज़रूरी है क्या )
कभी प्रेम में रहकर फिर बच्चे बने
कभी बेटा होकर सपनों से समझौता किया
कभी जिम्मेदारियों का बस्ता उम्र से पहले कंधों पर लिया
कभी लड़े जंग के मैदान में डटकर
कभी हार गए लड़ाई अपनो की खातिर
कभी तेज़ बरसात में गाड़ी चलाते
कभी हॉस्पिटल में मरीज़ को दिन रात संभालते
कभी लाइनों में धक्के खाकर टिकट कटवाते
कभी बसों में अपनी सीट देकर घंटों खड़े रह जाते
इन पुरुषों ने निरंतर वे सभी ज़रूरी किरदार निभाए
जहां ज़रूरत थी , थककर कुछ देर बैठ जाने की
~ Aishwarya Sharma
( जाना ज़रूरी है क्या )
❤14👏1