ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜 – Telegram
ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜
1.2K subscribers
79 photos
10 videos
4 links
💌

Owner - @Bright_fringe🌙
Download Telegram
इस खूबसूरती की शुक्रगुजार हूं मैं , मगर ये शहर नहीं है मेरा ,

आसरा है चार दीवारों और एक छत का , मगर सुकून नहीं है, ये घर नहीं है मेरा 🥺
8👏2
सौ पल ग़ुज़ारे है उसके बगैर मैंने ,
जाने कितनी हज़ार याद के बाद आया है ,

सीने से लगाया मैंने , हाल पूछा है , खयाल पूछा है
मेरे दर पर आज मेरा चांद आया है .... 💜🐸🦋
10👍1
मेरी तकदीर में सुबह नहीं..शाम लिखा है,
हर लफ्ज़ ग़ज़ल का तुम्हारे नाम लिखा है,

लोग बस दाद देंगे,मगर तुम गौर से पढ़ना,
लफ़्ज़ों के लिबास में तुम्हे पैगाम लिखा है।।

~❤️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
8
फिर आंधियों से टकराने की तमन्ना है..

रवैया फिर से हो गया है बगावती मेरा..!

~🩷
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
10
वो शिकायतें जो मैंने की ही नहीं ,

सारी उम्र कर्ज़ रहेगी तुम पर .... 🍂
10
चाह कर भी मेरा मोह नहीं छूटता तुमसे
मानो ,

पानी मिला हो किसी रेगिस्तान के भटके को ... 🫠
9👏1
शं नो वरूणः 🇮🇳
7🔥2
मैंने भी देखने की हद पार कर दी ,

वो भी तस्वीर से निकल आया .... ❤️🧸
8
ना हक दीजिए इतना की,तकलीफ़ हो आपको,
ना वक्त दीजिए इतना की, ग़ुरूर हो उन्हें..!!

~💗
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤‍🔥9🔥21💯1
मैं नहीं कह सकती हूं कि मैं तुमसे समंदर जितना प्रेम करती हूं ,

मुझे लगता है कि समंदर में अब भी पानी कम है .... ❤️
7
यकीनन कमी है मुझमें,इंसान हूँ ना मैं,

तुम फरिश्ते जो ठहरे, खुद सा कहा ढूंढोगे!

~💙
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🔥10
ना बात रही , ना बेकरारी रही
ना शौक रहे , ना यारी रही ,

कुछ यूं खुद को हमने हर पहर बदल लिया
उसने ज़िंदगी बदल ली , हमने शहर बदल लिया .... 🌸
🔥84👏2
सर्द सवेरा,गर्म सांसे,ठंडी फिजाएं, जालिम हवाएं!
चाय तो ठीक है बस खुदा मोहब्बत से बचाए!

~🩷
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
👏6😁64
कुछ लोग जो हम पर मानसिक हुकूमत करते है साधारण नहीं होते। उनके प्रेम बीज धंसे होते है हमारे मन के अंतिम कोने में। ऐसे लोग कभी भूले नहीं जाते बस मन मे इधर से उधर होते है। उनकी दरारे जीवन पर्यंत चलती रहती है। और वे सदैव के लिए विद्धमान हो जाते है मन मे सबसे भीतरी कमरे में!
और कभी याद आते है पुरविया हवा के दर्द की तरह!

~Abhiwrites
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
8🔥2👏1🤩1
मैं कैसे सर्द हाथों से तुम्हारे गाल छूता था!

दिसम्बर में तुम्हें मेरी शरारत याद आयेगी!

~🌼💙
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
9
जब भी टकरायेगी सर्द हवाएँ तुमसे , तुम्हें गरमाहट याद आयेंगीं , तुम्हें मैं याद आऊंगी ..

बूंदे सूनी ही रह जायेंगी छत की , जब बरसात आयेगी , तुम्हें मैं याद आऊंगी ...

बिन बातों की रह जायेंगी वो चार दीवारें ,
जब मुस्कुराहट यादों के साथ आयेंगी , तुम्हें मैं याद आऊंगी...

लगे रहना दिन भर दुनियादारी के कामों में तुम ,
रात को बंद कमरे में शराब आयेगी , फिर तुम्हें मैं याद आऊंगी...

एक पल में भुला दूंगा तुम्हें मैं , तुमने कहा ...
तुम आज़मा लेना , मैं दिल से नहीं जाऊंगी
तुम्हें मैं याद आऊंगी ... ❤️
8🥰4❤‍🔥2👏1
खुदगर्ज़ बना देती है शिद्दत की तलब भी...

प्यासे को कोई दूसरा प्यासा नहीं लगता...!!
10❤‍🔥2🔥1
तड़पने का सलिका जिसे आता है

हक़-ऎ-इश्क पर हक़ सिर्फ उसी का है!

~🌟
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
9❤‍🔥2
ख्वाहिश ही रह गयी उसके साथ डूबता सूरज और सांझ का सितारा देखने की मेरी ,

ना उसे प्यार की कद्र रही ना इंतज़ार की .... 🍂
11
खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर ख़बर रखते हैं..

मैंने सुना है कि वो, मुझ पर ही नज़र रखते हैं!

~🌟
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
7❤‍🔥6🔥1
उसूल-ए-मुहब्बत तो यही कहता है के ,

एक ही शख़्स पे दास्तान ख़त्म हो जाये।
9