ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜 – Telegram
ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜
1.2K subscribers
79 photos
10 videos
4 links
💌

Owner - @Bright_fringe🌙
Download Telegram
लायी रे हमे जिंदगानी की कहानी एक ऐसे मोड़ पर
हुए रे खुद से पराए हम किसी से नैना जोड़ कर ......❤️
#kalank
10👍2🔥1
अपना रवैय्या वही रहा ग़ुर्बतों में भी,
लहज़े में गिरावट मुझे मंजूर ही नहीं!

~🎮
    
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤‍🔥10🤩2🔥1
वो समझ लेता है मेरी खामोशी भी ,

मुझे हर जगह लफ्ज़ों की ज़रूरत नहीं पड़ती .... 😌❤️
🔥116😁3👍1🥰1
↘️

ठहरी ठहरी सी तबीयत में रवानी आई,
आज फिर याद मोहब्बत की कहानी आई,

आज फिर नीँद को आँखों से बिछड़ते देखा,
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई!

मुद्दतों बाद चला उनपे हमारा जादू
मुद्दतों बाद हमें बात बनानी आई!

~🫰
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
13🔥2🤩1
यूं तो तारीखें याद नहीं रहती मुझे

मगर कुछ दिन हैं जो दिल से निकलते ही नहीं.... ❤️🐸
17
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
न जाने कितनी ही बारी काम ये हम कर जाते हैं,

तुमसे ही जिंदा होते हैं, तुम पर ही मर जाते हैं.!

~🫰🌻
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
15❤‍🔥2👍1🔥1🤩1
मेरे हिस्से में आयी

एक दुनिया ख्वाबों की , कुछ छिपी हुई गज़लें , एक लंबा इंतज़ार और एकतरफा प्यार .....

काश ! मेरे हिस्से में तू भी आया होता ...🌙
15
सच्ची मोहब्बत होगी , ज़िंदगी का एक हिस्सा संभलने के बाद ,

ये जवानी के इश्क़ तो सीखने सिखाने के दिन हैं ।।🦋
💔18😁21🥰1
मेरा साथ देने का दावा करने वालों सुनो,

मैं अकेलेपन की जड़ तक अकेला हूँ!

~Abhiwrites
12🔥3👍2😁1
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।
मैं तो सारे जहां की बर्बादी चाहता हूँ।

रख ले समेट दुनिया जहां का दर्द।
सीना एक ऐसा फौलादी चाहता हूँ।

मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।

भूल जाऊं मैं भी इश्क़दारी सारी।
कल्पनाओं से परे एक शहज़ादी चाहता हूँ।

मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।

हर गम में शामिल, रहे चेहरे पर हसीं।
ख़ुद को तेरी बाहों का आदी चाहता हूँ।

मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।

हुस्न वालों को खुदा पहले उठाये।
धोका देने वालों की पहले बर्बादी चाहता हूं।

मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।
मैं तो सारे जहाँ की बर्बादी चाहता हूँ।

~Abhiwrites🩶
9🔥1
Forwarded from 💓सुकूँन 💓 (~अभिमंद ᥫ᭡፝֟፝֟)
दूर रहना मुझसे, हर ख़्वाब हर हक़ीक़त में!

तुम मिल जाओगे, तो मैं चाहूंगा क्या!

~अभि🫰
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
14🔥1💯1
चुम कर तुझको ,शायद मैं मर जाऊँगा!

तेरे होंठो पर, इश्क़ का ज़हर जो लगा है!

~अभि🫰
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
10👍3🤩2🔥1
लड़के नहीं बताते अपनी परेशानियां किसी को,

वो बस घण्टो चुपचाप बैठे रहते है किसी चाय की दुकान पर!

~Abhi🫰
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
11👍1
समंदर को गुरुर रहा उसकी गहराई पर
और
मुझे उसके ठहराव से इश्क़ हो गया ...🩵
12👍1
मैं ठहरा गणित का विद्यार्थी ,

मग़र उसकी जुल्फों में उलझा रहता था!

~अभि🫰
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
12
उसे ये गुमान के मुझे मयस्सर नहीं कोई

मुझे ये फितूर के दिल किस किस को दूं ... 🦋
11👏1
समंदर सी ख्वाइशें है अपनी,

समंदर कभी लहरों के बिछड़ने का अफसोस नहीं मनाता!

~अभि🫰
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🔥11👍21
मुक्कमल ना हुई जो पहली मोहब्बत
तो सोचा , पहला ख़्वाब पूरा कर लूं

दिल टूटा रहे ताउम्र मगर
चेहरे पर रुआब पूरा कर लूं.... 😌
🔥116👍1
Kabhi Kabhi
AUR
Main tere itna paas aana chahata hun

Ki jitni paas tere tu bhi khud nhi ...
🥹🎼
13
उलझनों और जिम्मेदारियों ने थामे रखा हाथ मेरा ,

फुरसतें पुछती रही , हमे वक्त कब दोगे ....?🙂😌
14👍1
थक गई मैं , इन चलती सांसो और खुली आंखों से ,
तू जो सहलाये माथा , तो ज़रा सो लूं मैं...

ये झूठी मुस्कुराहटें धीमा जहर है,

तू जो भरे बाहों में , तो ज़रा रो लूं मैं....🍂
12❤‍🔥3👍3