शगुफ्ता लोग भी टूटे होते हैं अंदर से
बहुत रोते हैं वो , जिनको लतीफे याद रहते हैं ... 💜
~इब्नेबतूती ( दिव्यप्रकाश दूबे )
बहुत रोते हैं वो , जिनको लतीफे याद रहते हैं ... 💜
~इब्नेबतूती ( दिव्यप्रकाश दूबे )
❤9😢1
शुक्र है!
ईश्वर ने!
दुःख सहने वालों के साथ रखा!
दुःख देने वालों के साथ नहीं!
~Abhi⭐️
ईश्वर ने!
दुःख सहने वालों के साथ रखा!
दुःख देने वालों के साथ नहीं!
~Abhi
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤7
स्याह रात घिरते ही लौट आयेंगे गुज़रे ज़माने वापिस ,
मैं तेरी यादों को मशरूफियत का बहाना आख़िर कब तक दूंगा ..... 🥂
मैं तेरी यादों को मशरूफियत का बहाना आख़िर कब तक दूंगा ..... 🥂
❤10
हर शाम एक बदला हुआ किस्सा ,
हर सुबह एक नई कहानी है ,
ये सितम्बर , ये सुकून , ये सर्द इश्क
कुछ मुझपे खुमार है उसका , कुछ मौसम की मेहरबानी है ।। ☘
हर सुबह एक नई कहानी है ,
ये सितम्बर , ये सुकून , ये सर्द इश्क
कुछ मुझपे खुमार है उसका , कुछ मौसम की मेहरबानी है ।। ☘
❤10
वो जादू , वो जज़्बात , वो सुकून , वो सिलसिला ही नहीं
किताबें लिखीं है जिस प्यार पे , वो तो खैर , मिला ही नहीं .... 🤷♀
किताबें लिखीं है जिस प्यार पे , वो तो खैर , मिला ही नहीं .... 🤷♀
❤12
उसे लगता है जब चाहेगा , लौट आयेगा किरदार में ,
उसे मालूम ही नहीं कि कहानी ख़त्म हो चुकी है.... 🍂
उसे मालूम ही नहीं कि कहानी ख़त्म हो चुकी है.... 🍂
❤🔥8❤3👏2
किस्मत की जीत का फ़ैसला था सबका , मन की हार का किसी ने सोचा ही नहीं
कहानी की परवाह रही हर किसी को , किरदार का किसी ने सोचा ही नहीं .... 🍂
कहानी की परवाह रही हर किसी को , किरदार का किसी ने सोचा ही नहीं .... 🍂
❤13
कभी आंखे बंद करके महसूस करना।
तेरी कमाई में, फ़क्त मैं हूँ।
~Abhiwrites🩷
तेरी कमाई में, फ़क्त मैं हूँ।
~Abhiwrites
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤7🔥1
हकीकत बने तू ज़रा, अब मुझे ना कोई वहम चाहिए
ना फूल , ना किताबें , ना ढलता सूरज , ना चढ़ता चंद्रमा
मुझे तुम चाहिए .... 🥺
ना फूल , ना किताबें , ना ढलता सूरज , ना चढ़ता चंद्रमा
मुझे तुम चाहिए .... 🥺
❤13
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
मुझे है याद वो सब .... जो कभी हुआ ही नहीं 💔
❤9🥰1💯1
वक्त ने भर दिए कुछ ज़ख्म
और यादें भी अब कम खलती है
मगर किताबों पे धूल जमने से कहानियां कहां बदलती है।। 🍁
और यादें भी अब कम खलती है
मगर किताबों पे धूल जमने से कहानियां कहां बदलती है।। 🍁
❤11
Forwarded from Sunpreet
चांद का दीदार करते करते थक गई आंखे ,
एक उसके आने से चैन मिला जलती आंखों को
एक उसके आने से चैन मिला जलती आंखों को
❤8
तुम जो अब लौट कर आए हो .....
मगर...
रहोगे कहां ?
दिल तो तोड़ दिया था ना तुमने ... 🙂
मगर...
रहोगे कहां ?
दिल तो तोड़ दिया था ना तुमने ... 🙂
❤8❤🔥4
कुदरत की नायाब नुमाइश है वो
काश कि उम्दा उसकी सीरत भी होती ,
खूबसूरत ख़्वाब कुछ और देखे थे मैंने
काश कि वैसी हकीकत भी होती .... 🌊
काश कि उम्दा उसकी सीरत भी होती ,
खूबसूरत ख़्वाब कुछ और देखे थे मैंने
काश कि वैसी हकीकत भी होती .... 🌊
❤10
ज़रा सा समझाया ज़माना मैंने ,
ज़रा सी निभायी मोहब्बत और उसे फरेबी बना दिया ,
मैंने सिखायी समझदारियां उसे ,
मैंने शायर को शराबी बना दिया ....😮💨
ज़रा सी निभायी मोहब्बत और उसे फरेबी बना दिया ,
मैंने सिखायी समझदारियां उसे ,
मैंने शायर को शराबी बना दिया ....😮💨
❤4😁3🔥1
वो फ़िकर ही नहीं करती उसके शर्ट के टूटे बटन की ....
मैंने सुना है
वो उसके बालों में हाथ भी नहीं फेरती
मैंने सुना है
वो उसके बालों में हाथ भी नहीं फेरती
💔8❤1
तुम स्मृति बन सकते हो मेरी
मगर अब मेरा संसार नहीं ...
विरह मंज़ूर है मुझे
मगर अब प्रेम स्वीकार नहीं ❤️
मगर अब मेरा संसार नहीं ...
विरह मंज़ूर है मुझे
मगर अब प्रेम स्वीकार नहीं ❤️
❤11👏3