ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜 – Telegram
ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ 💜
1.2K subscribers
79 photos
10 videos
4 links
💌

Owner - @Bright_fringe🌙
Download Telegram
शुक्र है!
           ईश्वर ने!

दुःख सहने वालों के साथ रखा!

दुःख देने वालों के साथ नहीं!

~Abhi⭐️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
7
स्याह रात घिरते ही लौट आयेंगे गुज़रे ज़माने वापिस ,

मैं तेरी यादों को मशरूफियत का बहाना आख़िर कब तक दूंगा ..... 🥂
10
मुझसे सुलझना है तो किसी रोज़ देर तक उलझना तुम ... 🙂
8
हर शाम एक बदला हुआ किस्सा ,
हर सुबह एक नई कहानी है ,

ये सितम्बर , ये सुकून , ये सर्द इश्क
कुछ मुझपे खुमार है उसका , कुछ मौसम की मेहरबानी है ।।
10
वो जादू , वो जज़्बात , वो सुकून , वो सिलसिला ही नहीं

किताबें लिखीं है जिस प्यार पे , वो तो खैर , मिला ही नहीं .... 🤷‍♀
12
उसे लगता है जब चाहेगा , लौट आयेगा किरदार में ,

उसे मालूम ही नहीं कि कहानी ख़त्म हो चुकी है.... 🍂
❤‍🔥83👏2
किस्मत की जीत का फ़ैसला था सबका , मन की हार का किसी ने सोचा ही नहीं

कहानी की परवाह रही हर किसी को , किरदार का किसी ने सोचा ही नहीं .... 🍂
13
Wanna love someone ?
.
Be Akaza 😭❤️
10💯3
कभी आंखे बंद करके महसूस करना।

तेरी कमाई में, फ़क्त मैं हूँ।

~Abhiwrites🩷
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
7🔥1
हकीकत बने तू ज़रा, अब मुझे ना कोई वहम चाहिए

ना फूल , ना किताबें , ना ढलता सूरज , ना चढ़ता चंद्रमा
मुझे तुम चाहिए .... 🥺
13
Good morning ❤️
10
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
मुझे है याद वो सब .... जो कभी हुआ ही नहीं 💔
9🥰1💯1
वक्त ने भर दिए कुछ ज़ख्म
और यादें भी अब कम खलती है

मगर किताबों पे धूल जमने से कहानियां कहां बदलती है।। 🍁
11
Forwarded from Sunpreet
चांद का दीदार करते करते थक गई आंखे ,
एक उसके आने से चैन मिला जलती आंखों को
8
तुम जो अब लौट कर आए हो .....

मगर...

रहोगे कहां ?

दिल तो तोड़ दिया था ना तुमने ... 🙂
8❤‍🔥4
कुदरत की नायाब नुमाइश है वो
काश कि उम्दा उसकी सीरत भी होती ,

खूबसूरत ख़्वाब कुछ और देखे थे मैंने
काश कि वैसी हकीकत भी होती .... 🌊
10
ज़रा सा समझाया ज़माना मैंने ,
ज़रा सी निभायी मोहब्बत और उसे फरेबी बना दिया ,

मैंने सिखायी समझदारियां उसे ,
मैंने शायर को शराबी बना दिया  ....😮‍💨
4😁3🔥1
Note 🔥
😁8🔥5💯3
वो फ़िकर ही नहीं करती उसके शर्ट के टूटे बटन की ....

मैंने सुना है
वो उसके बालों में हाथ भी नहीं फेरती
💔81
तुम स्मृति बन सकते हो मेरी
मगर अब मेरा संसार नहीं ...

विरह मंज़ूर है मुझे
मगर अब प्रेम स्वीकार नहीं ❤️
11👏3
तेरी मुश्किल न बढ़ाऊॅंगा चला जाऊॅंगा
अश्क आँखों में छुपाऊॅंगा चला जाऊॅंगा

अपनी दहलीज़ पे कुछ देर पड़ा रहने दे
जैसे ही होश में आऊॅंगा चला जाऊॅंगा!

~हसन
10❤‍🔥2